Jio Institute projects Rs 100 crore revenue from student fee in first year. Jio Institute has projected earnings of Rs 100 crore from tuition and hostel fee to be paid by roughly 1,000 students in its first year of operation.
छात्रों से 100 करोड़ रुपए इकट्ठा करेगा जियो इंस्टीट्यूट | रिलायंस फाउंडेशन के प्रस्तावित जियो इंस्टीट्यूट ने संचालन के पहले वर्ष में लगभग 1000 छात्रों द्वारा ट्यूशन और हॉस्टल फीस से 100 करोड़ रुपये की कमाई की अनुमान लगाई है | जियो इंस्टीट्यूट ने यह जानकारी सरकार को दिए अपने प्रपोजल में दिया है |